Latest Update

New REET Recruitment अब राजस्थान में UPSC की तरह हर साल होगी REET परीक्षा

New REET Recruitment अब राजस्थान में UPSC की तरह हर साल होगी REET पर: राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के हित में अच्छी ख़बर आ गई है क्योंकि अब राजस्थान में UPSC की भांति ही रीट परीक्षा भी हर साल आयोजित की जाएगी। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा इस बात को लेकर युवा बेरोजगार महासम्मेलन में घोषणा कर दी गई है। बीएड या बीएसटीसी धारी युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि इस घोषणा के बाद उनके लिए रोजगार के दरवाजे खुलते नजर आते हैं। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की ओर से की गई इस घोषणा की पूरी जानकारी के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए।

New REET Recruitment

New REET Recruitment

New REET Recruitment का शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने किया ऐलान

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के द्वारा 7 जून को राजस्थान में युवा बेरोजगार महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। यह युवा बेरोजगार महासम्मेलन आगामी विधानसभा चुनावों की नजर से बेरोजगार युवाओं का एक प्रकार का शक्ति प्रदर्शन था। इस महासम्मेलन में राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जिस प्रकार से यूपीएससी की परीक्षाएं हर साल आयोजित करवाई जारी हैं उसी तरह ही अब राजस्थान में रीट एक्जाम भी आयोजित करवाई जाने की प्रोसेस तैयार की जा रही है। हर साल रीट की परीक्षा होने की वजह से इसके बाद स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त नहीं रहेंगे।

अब राजस्थान में UPSC की तरह हर साल REET होगी New REET Recruitment

यदि आपका भी सपना भी अध्यापक बनने का है तो आपका भी यह सपना साकार हो सकता है क्योंकि अब राजस्थान में हर साल रीट की एक्जाम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। राजस्थान में प्रत्येक वर्ष बहुत से स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली रह जाते हैं। इसी की कमी को पूरा करने के लिए राजस्थान सरकार ने हर साल रीट परीक्षा आयोजित करवाने का एलान किया है। यह घोषणा राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ द्वारा आयोजित युवा बेरोजगार महासम्मेलन में की गई थी। हम आपको बता दें कि यदि ऐसा होता है तो राजस्थान में जो भी युवा अध्यापक बनना चाहता हैं उनकी नजर से यह सुनहरा मौका हो सकता है।

About the author

Mukesh Gijawara

Welcome to GetGovt.Com
The GetGovt.Com is the best platform for all latest and upcoming government or private jobs in aspirant state. Here you will be provided information about all the jobs. Keep Tuned With Us.

Leave a Comment