Latest Update

Rajasthan Internet Off राजस्थान में 3 दिन तक इंटरनेट सेवा बंद, देखिए किन-किन जगहों पर रहेगी नेट बंदी

Rajasthan Internet Off राजस्थान में 3 दिन तक इंटरनेट सेवा बंद, देखिए किन-किन जगहों पर रहेगी नेट बंदी: Internet Off in Rajasthan, Internet Off, why internet is not working in rajasthan, Internet shutdown in Rajasthan, देश में समय-समय पर विपरीत परिस्थितियों की वजह से या सरकारी व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑफिशियल तौर पर इंटरनेट सेवा को बंद किया जाता है। राजस्थान के अंदर 3 दिन के लिए इंटरनेट सेवा को बंद करने के संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में दिनांक 25 फरवरी से 27 फरवरी तक यानी 3 दिन तक सुबह 6:00 बजे से रात्रि 6:00 तक इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर आग्रह किया गया है। इसमें अनुरोध किया गया है कि अध्यापक सीधी भर्ती को सुदृढ़ एवं सतर्कता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय में इंटरनेट सेवा को उक्त 3 दिन तक बंद रखा जाए।

Rajasthan Internet Off

Rajasthan Internet Off

विषय:- राजस्थान प्राथमिक (Level-1) एवं उच्च प्राथमिक (Level-2) विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 में नेटबंदी करने के संबंध में।

उपर्युक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि दिनांक 25.02.2023 से लेकर दिनांक 01.03.2023 तक तय कार्यक्रमानुसार प्राथमिक (Level- 1 ) एवं उच्च प्राथमिक (Level -2) विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा -2022 सात संभागीय जिला (अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर) एवं चार अन्य जिला मुख्यालयों (अलवर, भीलवाडा, श्रीगंगानगर, टोंक) के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा का कार्यक्रम संलग्न किया गया है।

यह परीक्षा राज्य स्तरीय बड़ी होने के साथ एक अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रतियोगी सीधी भर्ती परीक्षा है। उक्त परीक्षा के सफल निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण आयोजन के लिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं सर्तकपूर्ण कराने की दृष्टि से दिनांक 25.02.2023 एवं 26.02.2023 को उक्त 11  जिला मुख्यालयों में एवं 27.02.2023 को जयपुर सिटी के अंदर प्रातः 06:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक पूर्ण रूप से नेटबंदी करायें जाने के निर्देश प्रदान करावें।

Rajasthan Internet Off

Rajasthan Internet Off 3 Days

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान सरकार से परीक्षा समय नेट बंदी का आग्रह किया है। इस बारे में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान सरकार को लिखा गया पत्र ऊपर दे दिया गया है। इसके अलावा अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट को अवश्य विजिट करते रहें।

Note:- सभी अभ्यर्थियों को सतर्क किया जाता है कि वे अपना एडमिट कार्ड पहले ही डाउनलोड कर लेवें क्योंकि बाद Internet Off भी किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान समय और अन्य दूसरी बातों का का विशेष ध्यान रखें।

Network Off Official Letter Letter Check 
Join Telegram @Get_Govt
REET Official Website REET Website
Check Other Govt Jobs Getgovt.com

About the author

Mukesh Gijawara

Welcome to GetGovt.Com
The GetGovt.Com is the best platform for all latest and upcoming government or private jobs in aspirant state. Here you will be provided information about all the jobs. Keep Tuned With Us.

Leave a Comment