Latest Update

Rajasthan New Rajdhani जयपुर के 2 नए जिले बनने के बाद में राजस्थान की नई राजधानी कौनसी रहेंगी

Rajasthan New Rajdhani जयपुर के 2 नए जिले बनने के बाद में राजस्थान की नई राजधानी कौनसी रहेंगी: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा 17 मार्च 2023 को राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा की गई है। इससे राजस्थान में अब जिलों की संख्या कुल 50 और संभागों की संख्या कुल 10 हो गई है। जयपुर जिले को जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण जिला बनाया गया है। जयपुर जिले के नए दो जिले बनने के बाद दोनों में से राजस्थान की राजधानी कौन-सी होगी। इसी बात को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे है कि काफी चर्चा देखने को मिल रही है। इसी प्रश्न का जवाब नीचे दिया गया है।

Rajasthan New Rajdhani

Rajasthan New Rajdhani

Rajasthan New Rajdhani जयपुर के 2 नए जिले बनने के बाद में राजस्थान की नई राजधानी कौनसी रहेंगी

जैसा कि हमने ऊपर भी बताया है कि राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनने की घोषणा हो चुकी है। इसी घोषणा में जयपुर शहर को भी जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण जिले में बांट दिया गया है। अब Rajasthan New Rajdhani क्या होगी तो हम आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर ही रहेगी। जयपुर शहर को भले ही जयपुर उत्तर एवं जयपुर दक्षिण जिला बना दिया गया है फिर भी राजधानी जयपुर शहर ही रहेगा। अतः राजधानी संयुक्त रूप से जयपुर ही रहेगी। इसका कारण यह है कि इस क्षेत्र में सचिवालय, विधानसभा, राजभवन, सीएम हाउस, मंत्रियों के बंगले, वित्त भवन, हाई कोर्ट आदि सभी आते हैं।

New District in Rajasthan राजस्थान में ये है नए जिले

राजस्थान में 19 नए जिले निम्नलिखित हैं:-

  1. अनूपगढ़-गंगानगर
  2. बालोतरा-बाड़मेर
  3. ब्यावर-अजमेर
  4. डीग-भरतपुर
  5. डीडवाना-कुचामन
  6. दूदू
  7. गंगापुरसिटी-सवाईमाधोपुर
  8. जयपुर उत्तर
  9. जयपुर दक्षिण
  10. जोधपुर पूर्व
  11. जोधपुर पश्चिमी
  12. केकड़ी
  13. कोटपूतली-बहरोड़
  14. खैरथल
  15. नीमकाथाना
  16. फलौदी
  17. सलूंबर-उदयपुर
  18. सांचोर
  19. शाहपुरा-भीलवाड़ा

New Sambhag in Rajasthan राजस्थान में ये है नए संभाग

राजस्थान में 3 नए संभाग निम्नलिखित हैं:-

  1. बांसवाड़ा
  2. पाली
  3. सीकर

Rajasthan New Rajdhani Important Links

नए जिले घोषणा की Budget Pdf  Click Here 
Join Telegram  Click Here 
Rajasthan New District List Click Here

राजस्थान की नई राजधानी कौनसी है?

राजस्थान की नई राजधानी संयुक्त रूप से जयपुर ही रहेगी इस बारे में विस्तार से जानकारी ऊपर बताई गई है।

राजस्थान में कुल कितने जिले है?

राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा हो चुकी है इसके बाद में राजस्थान में कुल मिलाकर जिलों की संख्या 50 हो जाएगी।

राजस्थान में कुल कितने संभाग है?

राजस्थान में 3 नए संभाग बनाने की घोषणा कर दी गई है इसके बाद राजस्थान में कुल संभाग 10 हो जायेंगे।

About the author

Mukesh Gijawara

Welcome to GetGovt.Com
The GetGovt.Com is the best platform for all latest and upcoming government or private jobs in aspirant state. Here you will be provided information about all the jobs. Keep Tuned With Us.

Leave a Comment