देशभर में Set-Top Box की अनिवार्यता खत्म, अब लगेगा Set-Tuner, 200 से ज्यादा चैनल हुए फ्री, सबकी नई लिस्ट जारी: यदि आप भी टीवी देखते हैं या टेलीविजन चैनलों के जरिए अपना मनोरंजन करते हैं तो इसके लिए आपने घर में सेटअप बॉक्स लगा रखा होगा। इस संबंध में हम आपको बता दें कि सेटअप बॉक्स को लेकर बड़ी खबर आ गई है क्योंकि अब देशभर में Set-Top Box की अनिवार्यता खत्म होने वाली है। इस हेतु सरकार के द्वारा नया निर्णय लिया गया है। इस फैसले के अनुसार आप भी बिना पैसे दिए हुए 200 से भी ज्यादा चैनलों का मुक्त में फायदा उठा सकते हैं। इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अतः पूर्ण अपडेट के इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Set-Top Box की अनिवार्यता खत्म, अब लगेगा Set-Tuner
अब Set-Top Box की अनिवार्यता खत्म होगी
हम सब जानते हैं कि स्मार्ट टीवी के साथ सेटअप बॉक्स का होना जरूरी होता है जो कि एक अतिरिक्त खर्च है। आपको सेटअप बॉक्स लगवाने के लिए 2 से 4 हजार रुपए की आवश्यकता होती हैं तभी आप विभिन्न टीवी चैनल्स देख सकते हैं यानी टीवी पर किसी भी तरह का कार्यक्रम देख सकेगें। अब आपको इसके लिए अपना 2 से 4 हजार रुपए खर्च करने नहीं पड़ेंगे अर्थात् आपका यह खर्च बच सकेगा। अब आपको टीवी में सेटअप बॉक्स लगाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि भारत सरकार की ओर से एक नई टेक्नोलॉजी का आगमन करवाया जा रहा है जिससे टीवी में एक सेटेलाइट ट्यूनर लगेगा। इसका मतलब यह है कि अब पहले से ही सेटअप बॉक्स टीवी के अंदर ही लगा हुआ आएगा जिससे अब हम टीवी में लगातार कार्यक्रम देख सकेंगे। इस सेटेलाइट ट्यूनर के अंदर कार्यक्रम के करीब 200 मुफ्त चैनलों का प्रसारण किया जा सकता है और आप अपने रिमोट से ही डायरेक्ट चैनल चेंज कर सकेंगे।
अभी के समय मुफ्त चैनल देखने के लिए भी लगता है पैसा
अभी के समय में विभिन्न कंपनियों की ओर से सेटअप बॉक्स उपलब्ध करवाए जाते हैं परंतु इन सेटअप बॉक्स में पैक समाप्त होने पर हम फ्री चैनल भी नहीं देख पाते हैं। इसी मजबूरी के कारण हमको रिचार्ज करवाना पड़ता है। लेकिन अब नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से टेलीविजन में सैटेलाइट ट्यूनर डिवाइस लगाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में लोग 200 चैनलों को फ्री में देख सकेंगे। अब इंतजार इस बात का है कि टेलीविजन में सैटेलाइट ट्यूनर कब से देखने को मिल पाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने दी इन-बिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर की जानकारी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी कि अब टेलीविजन में इन-बिल्ट सेटेलाइट ट्यूनर लगाने की योजना शुरू कर दी गई है। टेलीविजन में Set-Tuner के लगने से लोगों का पैसा/खर्च भी बच सकेगा। सेटेलाइट ट्यून लगने के पश्चात लोग पहले के तुलना में अधिक फ्री दूरदर्शन चैनल देख सकेंगे।
FTA मुफ्त चैनल लिस्ट
FTA के रूप में मुफ्त चैनलों की सूची निम्न प्रकार से है:-
- SANSAD TV
- SANSAD TV
- DD GUJRATHI
- DD PUNJABI
- DD BANGLA
- DD ORIYA
- DD GUWAHATI
- DD URDU
- DD BIHAR
- DD UP
- DD MP
- DD RAJASTHAN
- DD KASHIR
- DD PODHIGAI
- DD SAPTAGIRI
- DD CHANDANA
- DD MALYALAM
- DD GYANDARSHAN
- AUSTRALIA TV
- AWAKENING
- LOKSHAHI
- DANGAL
- CNA
- FRANCE 24
- VEDIC
- ANJAN TV
- SHEMAROO TV
- SHOWBOX
- ABP ANANDA
- SUN MARATHI
- GOLDMINES BOLLYWOOD
- FTV HD
- Q MARATHI SD
- GOLDMINES
- SHEMAROO UMANG
- TIMES NOW NAVBHARAT SD
- DHINCHAAK 2 SD
- GS TV
- GUJRAT FIRST
- INDIA NEWS GUJARATI
- MANTRAVYA